Monday 21 August 2017

6389 तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया से राजस्थान हाई की रोक हटी, नियुक्ति आदेश जल्द ही जारी होंगे !! TECH MUKANS

तृतीय श्रेणी अध्यापक 2016 के 6389 चयनित अभियर्थियों के लिए खुशखबरी👏👏


जोधपुर !! 

राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने आज मंगलवार को तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के 6389 चयनित अभियर्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए इस भर्ती प्रक्रिया से अपनी रोक हटा ली है और राज्य सरकार और सम्बंधित विभाग को चयनित अभियर्थियों के नियुक्ति आदेश जल्द जारी करने को कहा है ।

जैसा की आप सभी को पता है की 5-Jul-17 को राजस्थान के कई जिलों में काउंसलिंग आयोजित की गई थी और चयनित अभियर्थियों को स्कूल आवंटित किये गए थे और उसके बाद गोपाल सिंह की याचिका पर उनके वकील द्वारा इस भर्ती परीक्षा में उत्तर कुंजी में श्रुति पाए जाने पर राजस्थान हाई कोर्ट ने 6-Jul-17 को रोक लगा दी थी फिर इस केस की सुनवाई 17-Jul-17 और 21-Jul-17 को हुई जिस पर राजस्थान हाई कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुरक्षित रखा और आज 25-Jul -17 को राजस्थान हाई कोर्ट अपनी रोक हटा ली है और कोर्ट ने राज्य सरकार और सम्बंधित विभाग को नसीहत देते हुवे कहा की भविष्य में प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी जारी करने से पहले किसी विशेष कमिटी द्वारा जाँच करवा ले कि कही परीक्षा प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी में कोई श्रुति ना रहे ।

राजस्थान हाई कोर्ट जज जस्टिस दिनेश मेहता की बेच ने अपने अंतिम फैसले में कहा कि जो उम्मीदवार रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 के द्वारा चयनित होने के बाद काउंसलिंग में शामिल हो चुके है, उन सभी अभियर्थियों पर किसी भी तरह का फैसला थोप कर उनका भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहती ।

राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बेहतरीन वकील कुलदीप माथुर ने सैकड़ो चयनित अभियर्थियों / शिक्षकों के भविष्य का हवाला देते हुए जबरदस्त तरीके से पैरवी की ।

काफी संख्या में काउंसलिंग में चयनित शिक्षक अभियार्थी कोर्ट रूम में मौजूद थे साथ में बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव भी कोर्ट में मौजूद थे और राजस्थान हाई कोर्ट की इस रोक को हटवाने में उपेन यादव का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

और अधिक जानकारी के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश की प्रति को पड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे Rajasthan High Court Order Copy CW970201725_07_2017.pdf


Thanks for visiting my blog.

For Online Shopping in India, I always trust on FLIPKART & AMAZON INDIA, I recommend to you please Use below my links to buy any product and also you may get Best Deals on many products;

👉👌= Get Best deals from FLIPKART
👉👌= Get Best deals from AMAZON


Click here to Download FLIPKART App 


Disclaimer: Above information is true best of my personal experience and knowledge.

No comments:

Post a Comment

शाल दर्शन लॉगिन SCHOOL, OFFICE, BEEO / PEEO

Shala Darshan Login SCHOOL, OFFICE, BEEO / PEEO शाला दर्शन लॉगिन में आपका हार्दिक स्वागत है, कृपया लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए Links क...