Monday 21 August 2017

3rd ग्रेड अध्यापक सीधी भर्ती 2016 राजस्थान हाई कोर्ट स्टे की अपडेट न्यूज़ 17, 21, 25-Jul-17 by TECH MUKANS

नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते है की 7-Jul-17 को 3rd ग्रेड अध्यापक सीधी भर्ती 2016 पर राजस्थान हाई कोर्ट में याचिकाकर्ता गोपाल सिंह के वकील के द्वारा सिर्फ 4 प्रशनो में श्रुति पाए जाने पर एक याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया था, जबकि इससे पहले ही तक़रीबन सभी ज़िलों में 6300 चयनित अभियर्थियों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी थी और उन सभी चयनित अभियर्थियों को स्कूल भी वितरण किये जा चुके थे l हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 17-Jul-17 दी थी और इसके बाद 21-Jul-17 को भी सुनवाई हुई जिसमे काफ़ी बहस के बाद सुुनवाई पूरी हो चुकी है, दिनांक 17-Jul-17 और 21-Jul-17 दोनों दिनों के अपडेट मैंने आपको नीचे दिए कृपया एक बार उसे भी पढ़ लेवे l


👇 👇👇 👇 👇👇 👇
          

17-Jul-17 & 21-Jul-17 को जोधपुर हाई कोर्ट में 3rd ग्रेड अध्यापक सीधी भर्ती 2016 के सम्बन्ध में राजस्थान हाई कोर्ट की सुनवाई थी और मुझे जो व्यक्तिगत जानकारी मिली है वो निम्नलिखित है l ↓↓  


अपडेट न्यूज़ 1 जो की मुझे 17-Jul-17 को दोपहर 3 बजे मिली 👇 👇 👇

=  रीट प्रथम लेवल वालो के लिये 

जोधपुर हाईकोर्ट मे प्रशनो के मामले को लेकर हुई आज सुनवाई और बहस के बाद जज साहब ने 21 जुलाई की दी तारीख l

रीट चयनित बेरोज़गारो के पक्ष मे रहा पॉजिटीव l

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव मेघना जी चौधरी मे जबरदस्त तरीके से रखा रीट चयनित बेरोज़गारो का पक्ष और जज साहब ने आगे से एक से ज्यादा  आन्सर प्रशनो के मानने की गलती के लिये किया मना और सचिव मेघना जी चौधरी ने आगे से बोर्ड की तरफ से गलती नही होनी की बात कही और जज साहब केस को खत्म करने से  पहले ही विपक्ष पार्टी ने कहा की हमे एक मौका दिया जाये और आगे के लिये ले ली तारीख और जज साहब ने कहा की चयनित बेरोज़गारो के भविष्य का है सवाल है और मै मामले की सुनवाई ज्यादा आगे की नही दे सकता और जज साहब ने 21 जुलाई की दी तारीख l 

रीट प्रथम लेवल के चयनित भाईयो और बहिनो 21 जुलाई को स्टे हट जायेगा और सच्चाई की जीत हो जायेगी और जुलाई मे आप स्कुलो मे होगें l

उपेन यादव 
(राजस्थान बेरोजगार एकीक्रत महासघं)

----------------------------

अपडेट न्यूज़ 2 जो की मुझे 17-Jul-17 को रात 9 बजे मिली ↓↓ 

नमस्कार प्यारे रीट चयनित साथियों:-

अभी कई ग्रुपों में भ्रामक प्रचार चल रहा है कि गोपालसिंह नया एडवोकेट करेगा, जीत उनकी होगी..वगैरह, वगैरह...यह सब बकवास है...

मैने अभी उपेन जी से बात की तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि हमारे पास हर चीज का ईलाज है...
मित्रों में बता दूँ दुनिया कि कोई ताकत हमें स्कूलों में जाने से नहीं रोक सकती...मुझे आज जज साहब के रवैये से ही अहसास हो गया कि अब हम मकड़जाल से निकलने वाले है....इसी वीक नई डेट देना भी यह संकेत है कि मामला सकारात्मक होने वाला है...क्योंकि अगले वीक में बैच बदल जाती तो दिक्कत आती ....हमारे एडवोकेट माथुर साहब से जब आज शाम को में मिला तो उन्होंने कहा यकीनन हम जीतेंगे...
बोर्ड सचिव मेघना जी का लगातार कोर्ट आना, आज सरकारी वकीलों के साथ बैठक करना, ये कहीं न कहीं शुभ संकेत है... So always think positive all the best...



--------------------------------------------------------------------------------------------------------

अपडेट न्यूज़ 1 जो की मुझे 21-Jul-17 को दोपहर 3 बजे मिली ↓↓


रीट प्रथम लेवल के मामले की कोर्ट मे हुई सुनवाई 
चयनित बेरोज़गारो के पक्ष मे रहा मामला 
फैसला रखा कोर्ट ने सुरक्षित और सोमवार मंगलवार तक फैसला होगा औपन 

अब सुनवाई नही होगी केवल फैसला होगा ओपन 
चयनित रीट बेरोज़गारो की होगी जीत

उपेन यादव
(​राजस्थान बेरोजगार एकीक्रत महासघं)​



उपेन यादव जी के साथ चयनित अभ्यर्थियों की तस्वीर ज़ी राजस्थान पर 
अपडेट न्यूज़ 2 जो की मुझे 21-Jul-17 को रात 8 बजे मिली ↓↓ 

नमस्कार मित्रों:- 
रीट प्रथम लेवल चयनितों के लिए आज अहम दिन था....
आज करीबन डेढ़ घंटे तक सुनवाई चली....लम्बी जिरह के दौरान कई बार हमारे चेहरे प्रसन्नचित तो कई मर्तबा भय से युक्त नजर लगे...आखिरकर जज साहब के दृष्टिकोण से हमें लग गया कि फैसला हमारे पक्ष में है ...अन्तिम सुनवाई पूर्ण हुई...फिर जज साहब ने कहा कि फैसला सुरक्षित है...सोमवार या मंगलवार को ओपन कर देंगे ...
इस दरम्यान हमारी टीम उपेन जी के नेतृत्व में दिनभर मुस्तैद रही...
खेमराज मीणा, दिनेश विश्नोई, देवेश अवस्थी, रतिराम, नेमाराम विश्नोई, महेन्द्र सिंह, कपिल सतावान, हनी शर्मा, सुनील चौधरी, रामनिवास विश्नोई, राम आदिवासी, रवि विश्नोई, श्रवण विश्नोई सहित अनेक साथियों का हृदय से आभार .....जिन्होंने दिल से साथ दिया..... Blog by विक्रम सिंह शेखावत 



--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

UPDATED न्यूज़ जो की मुझे 25-Jul-17 को सुबह 10:45 बजे मिली
👇 👇👇 👇 👇👇 👇



खुशखबरी - खुशखबरी - खुशखबरी :- 👏👏👏👏

जोधपुर हाईकोर्ट से लाइव ... 

मैं दिनेश विश्नोई आपको ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है, कि रीट भर्ती से स्टे हट गया है,अभी जज साहब दिनेश मेहता ने फैसला ओपन करते हुए कहा कि रीट भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय....
अब शाम तक या कल आदेश कॉपी आते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी,हमारे संघर्ष की जीत हुई है,इस जीत के नायक उपेन यादव है....जिन्होंने भूखे - प्यासे रीट स्टे के बाद दो- दो बार जोधपुर दौरे किए....कुलदीप माथुर सरीखे उम्दा वकील करना उपेन जी का ही सुनिर्णय था ,जो सुनवाई में हमारे लिए अहम साबित हुए....सभी चयनित अध्यापकगण को प्रदेशाध्यक्ष उपेन जी व मेरी तरफ से कोटिश बधाइयां.....
अब जल्द ज्वॉइन की कोशिश करेंगे.....
उपेन यादव,
खेमराज मीणा,नेमाराम विश्नोई,रतिराम मीणा
महेन्द्र सिंह ईन्दा, कपिल सतावान, रामनिवास विश्नोई, सुनील चौधरी एवं सभी चयनित बन्धु.......
आपका संघर्ष साथी... दिनेश विश्नोई & विक्रम सिंह शेखावत जोधपुर... 



Dosto agar apke maan me ab bhi koi sawal hai to please comments box me jaroor likhe me apke sawalo ka jaldi jawab dene ki koshish karuga. 



For Online Shopping in India, I always trust on FLIPKART & AMAZON INDIA, I recommend to you please Use below my links to buy any product and also you may get Best Deals on many products;

👉👌= Get Best deals from FLIPKART
👉👌= Get Best deals from AMAZON


Click here to Download FLIPKART App 


Disclaimer: Above information is true best of my personal experience and knowledge.

1 comment:

  1. JTG's Gambling and Casino: What Happens When You Play?
    In a world 양주 출장샵 without legal online gambling, 청주 출장마사지 casinos and poker, the casinos are 거제 출장샵 often the most 의정부 출장안마 popular in the entire 평택 출장안마 world. Gambling at JTG

    ReplyDelete

शाल दर्शन लॉगिन SCHOOL, OFFICE, BEEO / PEEO

Shala Darshan Login SCHOOL, OFFICE, BEEO / PEEO शाला दर्शन लॉगिन में आपका हार्दिक स्वागत है, कृपया लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए Links क...